धमतरी

हाइवा की चपेट में युवक की मौत
29-Jan-2021 7:50 PM
 हाइवा की चपेट में युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 जनवरी। एक हाइवा ने बुधवार रात स्वागत द्वार उखाड़ दिया था तो वहीं कल शाम  एक और हाइवा ने एक युवक की जान ले ली।

ज्ञात हो कि बुधवार रात को एक तेज रफ़्तार हाइवा ने स्वागत द्वार उखाड़ दिया था। उस घटना को बीते अभी 24 घण्टे भी नहीं हुये, कि फिर उसी मार्ग में दर्दनाक घटना में एक युवक की जान चली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब पौने 5 बजे यह हादसा सूर्यवंशी अस्पताल के पास हुआ। दानीटोला निवासी युवक शेखर ध्रुव निजी काम से उस क्षेत्र में गया था। इस दौरान उसे हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 1461 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में शेखर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों में आक्रोश भी देखा गया, जो यातायात व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे थे। कहा जा रहा था भारी भरकम वाहनों से शहर में रोज हादसे हो रहे है। जिसे जनसुरक्षा के लिहाज से गम्भीरता से लिया जाना चाहिये। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की ।


अन्य पोस्ट