धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 जनवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर नगरी नगर पंचायत द्वारा नगरी के गौरव शहीद प्यारे लाल सोम, शहीद धर्मेन्द्र कुमार साहु, शहीद हेमन्त सोम, शहीद मोहम्मद अमजद खान की प्रतिमाओं का अनावरण गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना नागेन्द्र शुक्ला ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,पूर्व विधायक अशोक सोम,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा,विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,एल्डरमेन पेमन स्वर्णबेर, भरत निर्मलकर, नरेश छेदेहा, सभापति गण सुनील निर्मलकर, ललिता साहू,भूपेंद्र साहू, पार्षद गण जियाउद्दीन रिजवी, सोहन चतुर्वेदी, जितेंद्र ध्रुव, विनीता कोठारी, सुनिता निर्मलकर, पूनम छाबड़ा, टिकेश्वर धु्रव, प्रफुल्ल अमतिया,अश्वनी निषाद थे। शहीदों की प्रतिमाओं पर उपस्थित जनसमुदाय ने फुलों की वर्षा करके अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजन कलीम खान ,फिरोज खान,सहदेव साहू सोनसाय साहू, दुर्गेश नंदिनी सोम,जानकी देवी सोम, गीता साहू,कुणाल सोम,अश्विन सोम, भागी सोम, ओमप्रकाश सोम आदि उपस्थित थे।
जिनका विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव, धमतरी एसपी बीपी राजभानु सहित सभी अतिथियों ने शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।