धमतरी

सखी वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक एवं वार्ड पार्षद कोरोना योद्धा से सम्मानित
20-Jan-2021 4:38 PM
सखी वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक एवं   वार्ड पार्षद  कोरोना योद्धा से सम्मानित

छग महिला कांग्रेस की अनुकरणीय पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कोरोना काल मे निस्वार्थ रूप से सेवाकार्य करने वाले वालेंटियर को कोरोना योद्धा सम्मान से अलंकृत किया जा रहा है।इसी क्रम में धमतरी में सखी वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर एवं लुकेश्वरी साहू पार्षद सरदार वल्लभ भाई पटेल को धमतरी जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर ने बिना अवकाश लिए कोरोना काल मे निरंतर सखी सेंटर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी,पूर्व प्रदेश युंका महामंत्री नरेंद्र ठाकुर,शहर महिला कांग्रेस  अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार ,गौरीशंकर पांडे,आशीष बंगानी,राजेंद्र यादव,आकाश यादव,हिरेद्र यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट