धमतरी

प्रदेश संगठन महामंत्री शुक्ला के धमतरी आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत
20-Jan-2021 4:37 PM
प्रदेश संगठन महामंत्री शुक्ला के धमतरी आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,20 जनवरी।
जिला कांग्रेस कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, प्रदेश अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस आलोक पांडे का आगमन हुआ जहां कांग्रेसियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए प्रभारी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने सर्वप्रथम धमतरी नगर निगम, जिला पंचायत, जनपद, कुरूद नगर पंचायत, जनपद पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी।  शुक्ला ने भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ  आम जनों तक लेकर जाने की बात कार्यकर्ताओं से कही, छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी सरकार है। भारतीय जनता पार्टी को अभी तक समझ नहीं आ रहा है की किसान कांग्रेस के साथ कैसे है और वह धान खरीदी में बार-बार रुकावट उत्पन्न कर रही है चाहे वहां केंद्र सरकार द्वारा बारदाना रोक कर, या अन्य प्रकार अनर्गल आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने संगठन को मजबूत करने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को शहरों में वार्ड अध्यक्ष एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेक्टर अध्यक्ष का गठन कर संगठन को मजबूत करते हुए प्रत्येक माह बैठक आयोजित करने की बात कही। कार्यकर्ताओं को प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू व आलोक पांडे ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने किया। 

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि जिले की पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता से कार्य कर रहे है इसी का परिणाम है कि हम अभी विगत चुनाव में जीत हासिल किए हैं आने वाले विधानसभा में हम तीनों विधानसभा में जीत हासिल करेंगे। मंच संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, मुकेश कोशरे, अखिलेश दुबे, शारदा देवी साहू, तपन चंद्राकर, सूर्यप्रभा चेट्टियार, अमरदीप साहू, हरमिंदर छाबड़ा, देवेंद्र अजमानी, सलीम रोकडिया, देवेंद्र जैन, अरुण चौधरी, आलोक जाधव, जान सिंह यादव, राजेश चंद्राकर, यूसुफ रिज़वी, रामनाथ यादव, विक्रांत पवार, उदित नारायण साहू, राजा देवांगन, विजय गोलछा, सलीम रोकडिय़ा, गौरी शंकर पांडे, देवेंद्र अजमानी, निखिलेश देवान, तनवीर कुरेशी, प्रेम प्रकाश साहू, तारीक रजा कादरी, नजीर अली सिद्धकी, गीतराम सिन्हा, योगेश साहू, हेमंत गुप्ता, ऑंसूल जैन, अंशु सोनी, लुकेश्वरी साहू, दीपेश्वरी साहू, रमेश कुमार देवांगन, संकेत गुप्ता, सद्दाम गौड़, तरुण रॉय, श्रीकांत तिवारी, परमेश्वर गिरी गोस्वामी, भागी निषाद, अंबर चंद्राकर, खेमराज चंद्राकर, ललित सोनी, सलीम गौस, भागवत साहु, अंशुल जैन जितेंद्र देवांगन, वसीम खिलची, चंदू साहू, कमल नारायण साहू, संदीप ध्रुव, वसीम खिलची, राजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
 


अन्य पोस्ट