धमतरी
युवा दिवस पर चला स्वच्छता अभियान
12-Jan-2021 5:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डिफेंस एकेडमी कुरूद के युवक एवं युवतियों द्वारा प्रशिक्षण उपरांत अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
12जनवरी को चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत स्टेडियम में खेले मैदान के खरपतवार की सफाई कर झाड़ू लगा कचरे को एक स्थान पर एकत्रित किया गया। सफाई कार्यक्रम में पूर्व सैनिक योगेश साहू, नोबल कुमार, यश कुमार, तुषार साहू ,लोमस ध्रुव, योगराज साहू , चित्राखन, थानसिंह, अमित , कलेद्र ध्रुव,भीमसेन यादव, विनय, गौरव , सागर , डोशन ,नोमेष , टिकेश , तेजेश्वर , झरना , गुंजन ध्रुव , लता साहू , दुलारी , रोशनी , सोनम आदि प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे