धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 जनवरी। लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा घड़ी चौक पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी स्वाधीन भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने न केवल भारत की सीमाओं की रक्षा की बात कही, वही उन्होंने भारत में मितव्ययी प्रधानमंत्री का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। देश की सेवा स्वाधीनता के बाद अपनी निष्ठा और सच्चाई में कमी नहीं आने दी गई।
देश ने रण क्षेत्र में कई प्रतिमान गढ़े दूसरी ओर देश के कई योजनाओं को आयाम दिया, जिससे राष्ट्र की प्रगति हुई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी, ने युद्ध के दौरान देश को एकजुट करने के लिए उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। आजादी से पहले उन्होंने स्वंतत्रता आंदोलन मे भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कि। उन्होंने बड़ी सादगी और ईमानदारी के साथ अपना जीवन जिया और सभी देशवासियों के लिए एक प्रेरणा के श्रोत बने।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह,एमआईसी सदस्य- राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, राजेश पाण्डेय, केन्द्र कुमार पेन्दरिया, चोवाराम वर्मा, कमलेश सोनकर ,पार्षद- दीपक सोनकर, सूजर गहरवाल, सविता तोमन कवंर, पूर्णिमा गजानंद रजक, कांग्रेस शहर ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, कांग्रेस के वरिष्ठ विजय प्रकाश जैन, देवेन्द्र अजमानी, सलीम तिगाडा, रफीक भाई इत्र वाले, हाजी नूर मोहम्मद मेमन उपस्थित रहे।