धमतरी

स्कूल वाहन में आग
09-Jan-2021 3:04 PM
स्कूल वाहन में आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 जनवरी।
शनिवार की सुबह आरटीओ परिसर में रखी एक स्कूल वाहन के आग लगने से हडक़ंप मच गया। तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई थी सिर्फ ढाँचा बचा हुआ है।

आरटीओ के चौकीदार बाबूलाल ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह सुबह उठकर देखा तो ऑटो से धुआं निकल रहा है, आग फैलने लगी। आसपास के कुछ लोगों की उपस्थिति में पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। तभी वहां पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग पर काबू पाया। तब तक टाटा एस स्कूल वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पास में खड़े ऑटो में भी आग लगी थी आधा जल गया है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि बहुत दिनों से रखी गाड़ी टाटा एस में आग लगी है यह किसी शरारती तत्वों का हाथ है सीसीटीवी फुटेज देखा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट