धमतरी

कुरुद मुस्लिम समाज द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
27-Oct-2025 5:53 PM
कुरुद मुस्लिम समाज द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 अक्टूबर। ‘इंसानियत की सेवा ही सबसे बड़ी इबादत है’ इस सूत्र वाक्य पर अमल करते हुए मुस्लिम समाज की यूथ विंग उजाला फाउंडेशन द्वारा सर्व समाज के लिए कुरूद में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एम्स, एमएमआई, संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल रायपुर सहित हृदय रोग विशेषज्ञ, बाल रोग, स्त्री रोग, कैंसर, हड्डी रोग विशेषज्ञ व अन्य अनुभवी चिकित्सक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श देंगे। शिविर में नि:शुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई है।

मानवता की सेवा और इंसानियत का संदेश देने के साथ हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से उजाला फाउंडेशन द्वारा खेल मेला मैदान के सामने ईदगाह भवन कुरूद में 30 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सुबह 11 से शाम 3 बजे तक चलेगा।

आयोजन से जुड़े इकबाल खान, शेख जमील ने बताया कि एम्स हॉस्पिटल, एमएमआई नारायणा रायपुर, संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. युसूफ मेमन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचआर देवांगन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रयंक हिशीकर के मार्ग दर्शन में शिविर के लिए सभी आवस्यक तैयारी की जा रही है। इसके लिए हृदय, रोग विशेषज्ञ, बाल रोग, स्त्री रोग, कैंसर रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों ने आने की सहमति प्रदान कर दी है।

मुस्लिम समाज के बैनर तले होने वाले जनकल्याणकारी आयोजन को सफल बनाने समाज प्रमुख अय्युब खान, हाजी सुलेमान, गफ्फार हलारी, लतीफ उस्मानी, जमाल रिजवी, कासम अली, शफी खान की अगुवाई में बैठक हुई। जिसमें युवा वर्ग को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

स्वास्थ्य शिविर समापन के पश्चात क़ाज़ी-ए-छत्तीसगढ़, हजऱत मुफ़्ती मुहम्मद सलमान रज़ा ख़ान का नगर आगमन होगा। इसकी तैयारी में जुटे मो. युसुफ, इशहाक खान, अमीन हलारी ने बताया कि गुरुवार रात में ईद मिलादुन्नबी एवं जश्ने गौशुलवरा का प्रोग्राम होगा। जिसमें हजऱत सलमान रज़ा के साथ साथ छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश के नामचीन नातख्वां एवं तकरीर करने वाले शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में धमतरी, रायपुर, दुर्ग, गरीयाबंद सहित अन्य जिले के लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनूस भाई, सहाबुद्दीन, अहमद खान,इस्लाम रजा, मेहबूब भाई, शेख सरफराज, फरजान, फारूख, रिजवान, सलामत, अरमान, अरसद, मुस्तकिम, सलामत, फैज,कुर्बान, शमसू, मिनहाज, शफीक, मुजीब, गयासुद्दीन, सलीम, इमरान गोरी, आबिद, मुस्तिकीम, रहमान, जावेद, अफताब, सोहेल, राजा, तैय्यब, तनवीर, रमजान, वाहिद, साहिल, जफर, यासीन, इनायत, वकार, अफ़्तब्बुदिन, जाहिद, अयान, हनीफ खान आदि जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट