धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 नवंबर। सिंधी समाज द्वारा गुरुनानक देव जी की 556वीं जयंती अर्ध रात्रि केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आनंद मेला, बाईक रैली, शोभायात्रा और आमलंगर का आयोजन किया गया।
बुधवार सुबह गुरुग्रंथ की पूजा एवं प्रभाव फेरी के साथ गुरुनानक देव जयंती का शुभारंभ किया गया। दोपहर में समाज की ओर से आमलंगर कराया गया। जिसमें अन्य सम्प्रदाय के लोग भी शामिल हुए। शाम को युवाओं ने बाइक रैली निकाली। तत्पश्चात बाजे गाजे के साथ रथ में गुरुनानक देव की फोटो लगा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर वापस सिंधी धर्मशाला पहुचीं।
नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल आदि ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर समाज को बधाई दी। रात को टीम युवा की ओर से आनंद मेला का आयोजन किया गया। रात एक बजे केक काटकर गुरु नानक देव की जयंती मनाई गई। जिसमें शामिल कन्हैया नवलानी, मुरली बजाज, राजकुमार चैनवानी, डॉ. राजेन्द्र बजाज, मुरलीधर शादीजा, श्रीचंद नवलानी, राजकुमार, अनिल बजाज, केवल जेसवानी, प्रकाश चैनवनी, रामू, संजय, राजेश, महेन्द्र चैनवानी, सुनील जेठानी ने समाज के लोगों को जयंती की बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष शादीजा, दीपक,नरेश सचदेवा, दीनेश बजाज, मुकेश नागवानी, घनश्याम, लखन नवलानी, अभिषेक, प्रभात शादीजा, माही, श्याम, दिलीप जादवानी, सुमन बजाज, पूर्वी सुखरामणी, शशी शादीजा, भारती सुंदरानी, गुंजन, माही नवलानी, मोक्षा बजाज, जिया वर्धयानी आदि का सहयोग रहा। इसके पूर्व करीब पंद्रह दिनों से रोज प्रात: काल राजिम से आये गुरु जी द्वारा गुरुग्रंथ का पाठ कर प्रार्थना यात्रा निकाली गई जिसमें समाज के बुजुर्ग लोग शामिल हुए।


