धमतरी

विधायक अजय ने किया कुरुद में एडीजे कोर्ट का उद्घाटन
26-Oct-2025 5:46 PM
विधायक अजय ने किया कुरुद में एडीजे कोर्ट का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 26 अक्टूबर। संविधान सभा में शामिल विधिवेत्ताओं ने संविधान रचना के समय जो लोकतांत्रिक एवं संस्थागत मूल्यों की स्थापना की थी, उसी के मुताबिक आज देश चल रहा है। हजार बरस की गुलामी और दूसरी सभ्यता के बावजूद सनातन मूल्य एवं संस्कृति आज भी हमें रास्ता दिखाने का काम कर रही है। उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने कुरूद में एडीजे कोर्ट के उद्घाटन करते हुए कही।

सिविल कोर्ट, कुरुद में 25 अक्टूबर की शाम आयोजित एडीजे कोर्ट उद्घाटन समारोह एवं आभार सभा के मंच में विधायक अजय चंद्राकर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम ध्रुव, व्यवहार न्यायाधीश रजत कुमार निराला, नीलेश कुमार बघेल, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रमेश पांडे मौजूद थे। संघ के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी गोस्वामी ने कुरुद में व्यवहार न्यायलय के बाद अब एडीजे कोर्ट खुलवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने बताया कि लोकतांत्रिक एवं संस्थागत मूल्यों की स्थापना में वकीलों की अहम भूमिका रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहाँ के बार को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिले।

 

उन्होंने इशारों ही इशारों में संघ पदाधिकारियों को आइना दिखाने का काम भी किया। न्यायपालिका के प्रति सम्मान जताते हुए विधायक ने कैपेसिटी बिल्डिंग एवं जनसुविधा विस्तार के कामों को बिना किसी मांग के पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने 1988 से मौजूदा दौर तक क्षेत्रीय विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनकी है। परिपक्वता और सर्वानुमति से तय होने वाले कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं, जिसमें कुरूद के प्रति निष्ठा की भावना जुडी़ होती है। ऐसे मामलों में हमें दलीय विचारधारा से परे जाकर एकमत होना चाहिए।

विधायक ने कुरूद में एलएलबी कालेज की स्थापना संबधी जानकारी साझा करते हुए कहा कि संस्था बनती है तो इसका लाभ पीढिय़ों को होता है।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, अनिल चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर, मालकराम साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, पंकज नायडू, राजेश पवार, दीपक गांधी, सुनील, जितेंद्र, सुरेश अग्रवाल, योगेन्द्र सिन्हा, किशोर चन्द्राकर, मोहन सुखरामणि, महेश केला, भोजराज, राहुल चंद्राकर, सुरेश वर्दीयानी, श्याम जादवानी, कृष्णकांत, लोकेश साहू, रवि सिन्हा, रूपचंद देवांगन, थानेश्वर तारक, एमएल मोहबे, एसडीओपी रागणी मिश्रा सहित अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट