धमतरी

कुरुद नपा ने दुकान बेच कर जुटाया करोड़ों का राजस्व
28-Dec-2025 3:49 PM
कुरुद नपा ने दुकान बेच कर जुटाया करोड़ों का राजस्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 28 दिसंबर। अपने दम पर नगर विकास में योगदान करने के उद्देश्य से तैयार योजना के तहत नगरपालिका कुरुद ने 25 दुकानों की खुली बोली करा 11 करोड़ 80 लाख से अधिक राजस्व प्राप्ति करने का रास्ता निकाला है। जिसके तहत तेजी से विकसित हो रहे बायपास मार्ग में 6 करोड़ की लागत से सर्व सुविधा युक्त 27 दुकानों वाला शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने की तैयारी हो रही है। शनिवार को मंगल भवन में आयोजित खुली नीलामी बोली में 291 व्यवसायियों ने भाग लिया। जिसमें अधिकतम बोली के आधार पर 25 दुकानों को आबंटित किया गया। थर्ड जेंडर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित 2 दुकानों के लिए किसी ने भी नीलामी में भाग नहीं लिया। परिषद ने नगर में अब तक के रिकार्ड में सबसे बड़ी नीलामी बोली लगाने का इतिहास रच दिया है।  नपा अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कहा -नगर के व्यापार को आगे बढ़ाने में विष्णु का सुशासन, अजय के विकास परक सोच का योगदान रहा है। खास कर विधायक श्री चन्द्राकर का विशेष आभार, जिन्होंने इस कीमती ज़मीन को  नगर पालिका को दिलाने में महती भूमिका निभाई है। साथ ही सभी पार्षद भी धन्यवाद के पात्र है, जिन्होंने परिषद में संकल्प पारित कर यहाँ सर्वसुविधायुक्त काम्पलेक्स बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति,  सीएमओ, पार्षद व व्यापारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट