धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 सितंबर। कोल घोटाले में करीब 200 करोड़ की ठगी कर गुजरात पुलिस को चकमा देकर कुरुद में छिपे बैठे दो आरोपियों को कुरुद पुलिस की मदद से कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। आज कोर्ट में पेश कर दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात पुलिस अपने साथ ले गई। जिस घर से आरोपी धरे गए हैं, उसको लेकर सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भिलाई निवासी संजय अग्रवाल, सचिन अग्रवाल पर कोल घोटाले में शामिल होकर 200 करोड़ की ठगी करने वाले का आरोप है। इस मामले में गुजरात पुलिस को इन दोनों फरार आरोपियों की तलाश थी। इस बीच अपनी ट्रेकिंग सिस्टम से उन्हें पता चला कि दोनों युवक कुरुद में छिपे बैठे है।
बुधवार रात गुजरात पुलिस की टीम कुरुद पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से भाजपा नेता सुरेश अग्रवाल के घर से फरार आरोपी संजय एवं सचिन अग्रवाल को दबोच लिया, इसके बाद से ही छुटभैये लोगों ने उन्हें थाने से छुड़ाने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन यह हाई प्रोफाइल मामला केन्द्रीय गृहमंत्री के राज्य गुजरात से जुड़ा होने के कारण किसी की एप्रोच काम नहीं आई।
गुरुवार के दिन दोनों आरोपियों को व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर गुजरात पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई।
इस मामले को लेकर कल रात से ही सोशल मीडिया में आरोपियों को शरण देने वाले भाजपा नेता के आचरण को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी है। एक जागरूक युवा ने बताया कि आरोपी पिछले एक महीने से कुरुद में निवासरत थे, जो गुजरात पासिंग गाड़ी में खुलेआम घूम रहे थे, तब हमें पता नहीं था कि वे मेहमान नहीं भगोड़े थे।


