धमतरी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरुद, 14 अगस्त। नगर पंचायत कुरूद द्वारा अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर की अगुवाई में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली के रूप मे तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो नगर पंचायत कार्यालय से पुराना बाजार चौक होते हुए नगर भ्रमण कर भारत माता चौक केनाल रोड पहुंची।
जहां अध्यक्ष चंद्राकर ने भारत माता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा लहराया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भानु चंद्राकर, मोहन अग्रवाल, इमरान बेग,तहसीलदार दुर्गा साहू, सीएमओ महेंद्र गुप्ता नगर के जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसी तरह भाजपा द्वारा शाम को कुरुद भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री साय के आह्वान पर नगर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें पार्टी पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं नागरिक शामिल हुए।
कारगिल चौक में नपंध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने राष्ट्र ध्वज तिरंगे को भारत के आन बान और शान का प्रतिक बताते हुए अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर अनिल चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, कुलेश्वर चन्द्राकर, भानु चन्द्राकर, मालकराम साहू,योगेन्द्र सिन्हा, कृष्णकांत साहू, प्रभात बैस, पंकज नायडू, विकास चन्द्राकर, रवि, सुनील, संजू चन्द्राकर, विक्रम बंजारे, प्रकाश चैनवानी, किशोर यादव, दिलीप टंडन, कमलेश रेड्डी, सुरज देवांगन आदि उपस्थित थे।


