धमतरी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
धमतरी, 12 अगस्त। भाजपा के हर-घर तिरंगा अभियान जो स्वतंत्रता दिवस के पूर्व चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य प्रीतेश गांधी छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े बांध गंगरेल में पहुंचकर डैम के चारों तरफ तिरंगा लहराया। गांधी के साथ पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पार्षद पिन्टू यादव, कुलेश सोनी, समाजसेवी नरेंद्र जायसवाल भी शामिल रहे।
इस अवसर पर गांधी ने उपस्थित जनों को अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक जगहों पर मां भारती की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा फहराने का आग्रह किया ।
गांधी ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित होकर स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है इसे राष्ट्रकार्य से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ने घर-घर तिरंगा के पवित्र अभियान की शुरुआत की थी प्रत्येक नागरिक इसे आगे बढ़ाकर देशभक्ति तथा राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करते हुए अपने नैतिक कर्तव्य का पालन करने के लिए आगे आए।



