धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 अगस्त। मानसुन की बेरुखी से सुखते खेत, मुरझाती फसल को बचाने बांध से पानी छोडऩे, खाद संकट का हल और बिजली कटौती बंद कराने जैसी मांगे लेकर धमतरी जिला भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप किसानों की समस्या बताई। भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष लालाराम चन्द्राकर ने बताया कि जिला कलेक्टर को कृषि समस्या पर अधारित ज्ञापन सौंपकर पानी की कमी से मुरझाती फसल को बचाने गंगरेल बांध से तत्काल पानी छोडऩे की मांग की है। साथ ही सोसाइटियों में डीएपी व अन्य खाद की कमी को दूर कर खुले बाजार में बिकने वाली नकली खाद पे रोक लगाने एवं अधिक दाम पर खाद बेचने वाले व्यापारियों पर अंकुश लगाने का निवेदन किया है। इसके अलावा अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगा कृषि विद्युत पंप में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने की मांग उठाई है। कलेक्टर धमतरी के साथ चर्चा कर आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलाने एक निश्चित योजना बनाकर निदान करने का आग्रह किया गया है। इस अवसर पर दुलार सिंह, ललित सिंह, विनय साहू, ठाकुरराम, टोमन साहू, रमन, मंसाराम, वेदराम साहू, दुजराम, साहू, हुलासराम, पुरण, रामकुमार, ललित चंद्राकर सहित मगरलोड धमतरी भखारा कुरूद के किसान उपस्थित थे।


