धमतरी

कुरुद जनपद की सामान्य सभा में बिजली कटौती पर चर्चा
10-Aug-2025 7:35 PM
कुरुद जनपद की सामान्य सभा  में बिजली कटौती पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 10 अगस्त। जनपद पंचायत कुरूद की सामान्य सभा अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों ने शासकीय योजनाओं के क्रियांवयन एवं प्रगति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के उपरांत सभी ने रक्षा बंधन का पर्व मनाया।

जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुई समान्य सभा की बैठक में विभागवार चर्चा कर जानकारी ली गई। स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बिमारियों व सर्पदंश के ईलाज के लिए जरुरी दवाईयों का स्टाक रखने कहा गया। बीपीएम रोहित पाण्डेय ने आयरन, कैल्शियम की कमी बताई।

अध्यक्ष ने उच्च विभाग से दवा मंगाने एवं जन जागरूकता शिविर लगाने, मितानिनों को सभी दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। मतस्य अधिकारी सुमन चन्द्राकर ने ग्राम कुर्रा समिति को 3 लाख रूपये अनुदान दिये जाने, एवं सभी पंजीकृत समितियों का बीमा करने, एक हेक्टेयर के निजी तालाब में 3 लाख रूपये अनुदान की जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने सिहाद-देवरी मार्ग किनारे मुरूम बिछाने, गातापार से बोरझरा मार्ग की जांच, बंगोली से थूहा रोड के मरम्मत करने विभाग प्रमुख को निर्देशित किया गया। सिंचाई विभाग से 15 अगस्त के बाद को नहर पानी छोडने की जानकारी मिलने पर नहर नालियों की सफाई करने का निर्देश दिए गए। कृषि विभाग को अरहर बीज वितरण, फसल बीमा, किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी लेकर खाद की उपलब्धता पर नजऱ रखने कहा गया। विद्युत विभाग से भखारा क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती का कारण पूछा गया। अगली बैठक में कनिष्ठ यंत्री भखारा को बुलाने हेतु निर्देशित किया गया।

लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरके शुक्ला ने विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी सरिता कुशवाहा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भर्ती के दावा आपत्ति के बाद अंतिम सूची जारी किया जाने एवं 16 अगस्त को मंदरौद, सिर्री, कोर्रा, सेमरा, भखारा, अंवरी, मरौद, जीजामगांव, नारी में आयुष शिविर के आयोजन की जानकारी पटल पर प्रस्तुत किया गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी विनोद देवान ने विभाग अंतर्गत पूर्ण अपूर्ण प्रगतिरत् निर्माण कार्यों की जानकारी प्रस्तुत किया। उद्यानिकी विभाग प्रमुख ने भी अपने किये कराये की सिलसिले वार जानकारी दी।

बैठक में अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, उपाध्यक्ष सतीश जैन, सभापति सिंधु बैस, चन्द्रशेखर साहू, आनंद यदु, महेश ध्रुव, शकुंतला देवांगन, एवन साहू, सदस्य रेखा साहू,डिकेश्वरी देवांगन  रूमान सिंह कुर्रे, कुलेश्वरी साहू, टेकराम साहू, दिलीप चक्रधारी, मनीषा साहू, उर्वशी बांधेकर, हिमांशु साहू, अनुराग साहू, ललिता भतपहरी, गंगा साहू, चित्ररेखा ध्रुव, ठाकुरराम साहू, लिलि श्रीवास, सीईओ अमित सेन, जयप्रकाश साहू, निलेश टण्डन, बीडी. दीवान, हितेन्द्र विनायक, सुनीता टंडन, रूपेश वर्मा, डॉ भुपेन्द्र एवं अर्चना मण्डावी आदि अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद सभी ने रक्षा बंधन का पर्व मनाया।


अन्य पोस्ट