धमतरी
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे संगठन पुनर्गठन अभियान धमतरी जिला में जोरों से चल रहा है ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर को धमतरी विधानसभा ग्रामीण का प्रभारी बनाकर पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी है। विधायक ओंकार साहू के नेतृत्व में नीलम जोन और सेक्टर की बैठक लेकर अपनी संगठनात्मक क्षमता का परिचय दे रहें हैं।
धमतरी विधानसभा के विभिन्न जोन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को कारगर बनाने में जुटे कुरुद क्षेत्र के युवा नेता श्री चन्द्राकर ने पहले चरण में छाती जोन की बैठक देवपुर में बोडरा जोन की बैठक बोडरा में आमदी जोन की बैठक मुजगहन में लेकर सक्रिय और उर्जावान लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपी। दूसरे चरण के तहत डुबान क्षेत्र और तीसरे चरण में कुर्रा जोन डाही जोन देमार जोन की बैठक आहुत किया गया जिसमें सभी सेक्टर और जोन के वरिष्ठ कार्यकर्ता, क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू की मौजूदगी में सर्वसम्मति से जोन अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी का चयन किया गया।
इस मौके पर धमतरी प्रभारी नीलम चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बलिदानियों की पार्टी है, देश के लिए इसके बहुत से नेताओ ने अपने प्राणों की आहूति दी है, हमें गर्व है उन पर।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता ही पार्टी के मजबूत स्तंभ होते हंै, जिनके बदौलत हम जनता के बीच जाते हैं। जीवन भर पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ता ज्यादा कुछ नहीं मात्र सम्मान चाहता है। इसलिए हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हर जगह हर बार कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर सभी को साथ लेकर चलें, ताकि हम मजबूती से पार्टी का झंडा लेकर अन्याय के खिलाफ लड़ सके।


