धमतरी

राष्ट्रीय पर्व पर खेल मैदान में होगा सामूहिक कार्यक्रम
06-Aug-2025 4:42 PM
राष्ट्रीय पर्व पर खेल मैदान में  होगा सामूहिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 6 अगस्त। नगर पंचायत परिषद के विशेष बैठक में वर्षों की पुरानी पंरपरा को फिर से लागू करने का निर्णय लिया गया। जिसके मुताबिक अब नगर का मुख्य शासकीय आयोजन के तौर पर खेल मैदान कुरूद में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा।

  मंगल भवन में परिषद की विशेष बैठक में अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर द्वारा लाये प्रस्ताव जिसमें किसी कारणवश बंद हो  चुके नगर का मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम को पुन: प्रारंभ करने का सुझाव रखा गया। जिसका स्वागत करते हुए उपाध्यक्ष देवव्रत साहू ने अपनी सहमति देते हुए पुरानी परंपराओं को सहजने के लिए विभिन्न सुझाव दिये। विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बैठक का संचालन करते हुए अध्यक्ष के आग्रह पर नगर में वर्षों से चली आ रही पंरपरा को पुन: चालू करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू ने भी शासकीय आयोजनों को गरिमामयी तरीक़े से मनाने के संबंध में अपना पक्ष रखा। चर्चा उपरांत सभी जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय उत्सव के लिए रूपरेखा बनाने  सहमति और सुझाव दिये।

 बैठक में शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के तैयारियाँ एवं सीमित समय में  संक्षिप्त कार्यक्रम कराने की बात कही। मुख्य कार्यक्रम के तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए अध्यक्ष ने इंजीनियर भोजराज सिन्हा को नोडल अधिकारी एंव नगर पंचायत के दो कर्मचारियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के दो शिक्षकों को प्रभारी बनाया है। बैठक में यह भी तय किया गया कि नगर के समस्त वार्डों एवं चौक चौराहों में पार्षदगण ध्वजारोहण कर मुख्य समारोह एवं नगर पंचायत कार्यालय के ध्वजारोहण उत्सव में सम्मिलित होंगे।

 इस मौके पर पार्षद मिथलेश बैस, रजत चन्द्राकर, महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट