धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 5 अगस्त। पर्यावरण मित्र संस्था के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण के उददेश्य से दो दिवसीय बाइक एडवेंचर ट्रैकिंग किया गया। जिसके तहत ओडिशा में स्थित गोधस, बेनियारधस, खरालधस और हरिशंकर जलप्रपात का भ्रमण किया गया।
चण्डी मंदिर परिसर से नेशनल ट्रैकर दक्षिणेन्द्र गिरी, शेखर चंद्राकर और मुख्य पुजारी जितेन्दनाथ योगी ने पर्यावरण मित्र दल को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया। गरियाबंद जिले के छुरा और ओडिशा राज्य के धरमबांधा, नुआपाड़ा जिले के घने जंगलों के रास्तों के बीच से होते हुए सुनाबेडा वाल्डलाइफ सेंचुरी और जंगलों की जैव-विविधता और पेड़-पौधों और वन्य प्राणियों का प्राकृतिक अध्ययन करते हुए दल कच्चे और पगडंडीनुमा रास्तों से होते हुए घने जंगलों और पहाडिय़ों से घिरे जलप्रपातों की नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक नजारा देखा। ट्रैकिंग दल ने ओडिशा में स्थित गोधस जलप्रपात की अलौकिक जलप्रपात के नजारों का आनंद लिया।
बलंगीर जिले में स्थित बेस कैंप हरिशंकर जलप्रपात का अवलोकन कर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिशंकर मंदिर में भगवान महादेव की पूजा-अर्चना कर रूद्राभिषेक किया। इसी तारतम्य में संस्था के सदस्यों द्वारा बेनियारधस और खरालधस के साथ ही छतीसगढ़ राज्य के अंतिम छोर पर स्थित गांव आमामोरा के पास स्थित ओढ गांव में स्थित कारीपगार जलप्रपात सहित अनेक जलप्रपातों का आनंद लिया। ट्रैक लीडर पुष्कर गोस्वामी ने बताया कि बचपन से ही ओड गांव के जलप्रपातों की नैसर्गिक छटा प्रकृतिप्रमियों को आकर्षित करता है तथा इस ट्रैक के माध्यम से ओडिशा के रहन-सहन, जनजीवन, सांस्कृतिक विविधता का तुलनात्मक अध्ययन और जंगलों की जैव-विविधता और इको सिस्टम का भी प्राकृतिक अध्ययन किया। दल में आकाश चंद्राकर,विक्रम महावर, तिजिल गोस्वामी, अथर्व चंद्राकर आदि शामिल थे।


