धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 अगस्त। सावन महोत्सव पर बोल बम सेवा समिति द्वारा रजत जयंती वर्ष पर आयोजित दो दिवसीय रंगारंग एवं भक्तिमय कार्यक्रम में 25 बरसों से समिति के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य करने वाले 165 सदस्यों को संस्था ने अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया। हजारों लोगों ने दो दिन तक प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं भंडारे का आनंद उठाया।
सावन के अंतिम सोमवार को हुए समापन समारोह का शुभारंभ अधिवक्ता एलपी.गोस्वामी, नपंध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, कुरुद जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, मगरलोड जनपद अध्यक्ष बीरेन्द्र साहू, रजत चन्द्राकर, पूर्णिमा साहू, लोकेश्वर सिन्हा, आशीष शर्मा, भोजराज चन्द्राकर, हितेन्द्र केला, मालकराम साहू, महावीर गुप्ता, चन्द्रशेखर चन्द्राकर, सुभाष अग्रवाल, भानु चन्द्राकर आतिथ्य में हुआ। अपने स्वागत भाषण में बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने कहा 25 बरसों के लम्बे सफर में हजारों साथी नेपथ्य में रहकर संस्था के समाजिक धार्मिक कार्यों में योगदान दिया उसके लिए आप सबका आभार, हम विधायक अजय चन्द्राकर का भी मंच से कृतज्ञता व्यक्त करते है, नगर-क्षेत्र के युवा साथियों और छोटे छोटे बच्चों को भी हम नशापान से दूर रहने का आह्वान करते हैं।
अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने नगर एवं क्षेत्रवासियों को सावन महोत्सव का बधाई देते हुए सावन महोत्सव से कुरूद में भक्तिमय माहौल बनाने के लिए बोल बम सेवा समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा बोल बम सेवा समिति ने 25 बरसों से लोगों की सेवा एवं धार्मिक कार्य से जिला और प्रदेश में पहचान बनाई है। तत्पश्चात् रंग झरोखा के संचालक दुष्यंत हरमुख, सुप्रसिद्ध गायिका रिंकी देवांगन, गायक लिलेन्द्र साहू एवं बोल बम सेवा समिति के 4 युवा साथियों, लावारिस शवों के अंतिम संस्कार करने वाले 5 सदस्यों और दोनों एम्बुलेंस ड्राइवरों का, भोजन -भंडारा में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले सभी सेवक सदस्यों का सम्मान किया गया। मंच संचालन संस्था पदाधिकारी प्रभात बैस एवं कमल शर्मा ने आभार व्यक्त किया।


