धमतरी
विधायक अजय ने सीएम, स्वास्थ्य मंत्री को दिया धन्यवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 अगस्त। विधायक अजय चन्द्राकर के निरंतर प्रयास से आखिरकार कुरुद को वो सौगात मिल ही गई जिसका इंतजार क्षेत्रवासी बरसों से कर रहे थे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के प्रस्ताव पर सहमति की मुहर लगाते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री एवं हेल्थ मिनिस्टर ने नगर में 100 बिस्तर अस्पताल के लिए सत्रह करोड़ चौरासी लाख छियासठ हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
गौरतलब है कि जब से कुरुद विधानसभा की कमान अजय चन्द्राकर ने सम्हाली है तब से क्षेत्र ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़ जैसी बुनियादी सुविधाओं के मामले में लंबी छलांग लगाई है। सरकार के अंदर और बाहर रहते हुए श्री चन्द्राकर अपने कर्मक्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए सिस्टमेटिक कदम उठाए, जिसके चलते मगरलोड, भखारा, सिलौटी, सिर्री में शासकीय महाविद्यालय, कुरुद कालेज का विस्तार, नवोदय, केवी, कृषि महाविद्यालय, पाल्टेक्निक, लॉ, नर्सिग, सेंटर आफ एक्सलेंसी आईटीआई खुलवाने सहित प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल शिक्षा में भी क्षेत्र ने आत्मनिर्भरता हासिल कि है।
पंचायत मंत्री रहते उन्होंने पीएम सडक़ योजना से क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछा दिया। नतिजन कई पगडंडियों को निगल कर नई सडक़ें अस्तित्व में आई। ऊर्जा क्षेत्र में भी क्षेत्र ने उंची छलांग लगाई है। कुरुद, मोहंदी, सिहाद में 132 केव्ही, थुहा में 400/200 केव्ही पावर स्टेशन एवं विभिन्न गावों में 28 सब स्टेशन की स्थापना से क्षेत्रवासियों को पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है। साथ ही किसानों को सुनिश्चित सिंचाई का लाभ मिलने से फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
प्रशासनिक कसावट के लिए नई तहसील, नगर पंचायत, थाना, चौकी, व्यवहार न्यायालय सहित कई नये दफ्तर खुलवाये गयें। ब्राडगेज रेल्वे और भारतमाला सडक़ परियोजना के पूरे होने पर कनेक्टिविटी एवं अटंग में प्रस्तावित रैक पांईट बनने से यहां व्यापार को काफी बढ़ावा मिल सकता है। विगत ढ़ाई दसक में क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ है। कई जगह नये पीएचसी, सीएचसी सेंटर खुले, कुरुद सिविल अस्पताल बना, उमरदा में एम्स ट्रेनिंग सेंटर का काम जारी है। इसी क्रम में अब कुरुद को 100 बिस्तर अस्पताल की बड़ी सौगात मिली है। इसके लिए विधायक लंबे समय से प्रयासरत थे, नया अस्पताल भवन के लिए इनडोर स्टेडियम का हस्तांतरण सहित विभिन्न प्रशासनिक प्रक्रियाओं की पूर्ति होने के बाद ही राज्य सरकार ने कुरूद विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराते हुए कुरूद में 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल भवन निर्माण हेतु 1784.66 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। सौ बिस्तरों वाले इस अस्पताल के साथ ही नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी प्रस्तावित है। जिससे क्षेत्रीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर मिलेगा।
साथ ही नगर और ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होगी, और मरीजों को गंभीर अवस्था में बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस खबर से क्षेत्र के लोग काफी गदगद हैं। इस उपलब्धि को कुरुद विधानसभा के मतदाताओं को समर्पित करते हुए विधायक श्री चन्द्राकर ने मुख्यमंत्री श्री साय, स्वास्थ्य मंत्री श्री जयसवाल और अपनी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


