धमतरी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरुद, 4 अगस्त। आम आदमी पार्टी कुरुद ईकाई के संगठन विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन विस्तार और पार्टी के रीती नीति पर चर्चा करने प्रदेश महासचिव वदूद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष तेजेंद्र तोड़ेकर, जिलाध्यक्ष विनोद सचदेव विशेष रूप से शामिल हुए।
रेस्ट हाउस कुरुद मे रविवार को हुई बैठक में पार्टी के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। महासचिव वदूद आलम ने बताया कि जिस प्रकार दिल्ली मे स्वास्थ और शिक्षा को बेहतर बनाया गया है। वर्तमान दिल्ली सरकार उसे साकार नहीं कर पा रही है। स्वास्थ्य और शिक्षा का स्तर और घट गया, हॉस्पिटल मे डाक्टर और स्कूलों मे शिक्षकों की कमी है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युक्तिकरण के नाम पर अपने चाहने वालों को उनके पसंदीदा जगह भेजा जा रहा है। यहाँ पैदा होने वाली बिजली को बेचा जा रहा है, छत्तीसगढ़वासियो से अधिक बिजली बिल वसुला जा रहा है। आप पार्टी को खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार ने केजरीवाल पर गलत आरोप लगाया पार्टी के बड़े नेताओं को जेल भेज कर दबाने की कोसिश की गई पर वे सफल नहीं हो पाए। गुजरात में पार्टी ने अपना झंडा गाड़ा है बुरे दिन टल गए, और आने वाला समय केवल आम आदमी पार्टी का है । तेजेंद्र तोड़ेकर ने कहा पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी राज्यों मे तेज गति से आगे बढ़ रही है कई जगहों मे हम चुनाव जीते है और आने वाले समय मे भी बिना किसी गठबंधन के पार्टी पूरे दम से चुनाव लड़ेगी उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को संगठन को आगे बढ़ाने और संगठन मे कार्य करने के तरीके सिखाये।
जिलाध्यक्ष विनोद सचदेवा ने बताया इसके बाद संगठन की विधानसभा स्तर पे फिर जोन वाइस बैठक होंगी। जिला के प्रत्येक स्कूल और हॉस्पिटल मे जाकर वहाँ हो रही अनिमितत्ता, घोटाले को उजागर किया जायेगा। जिसके लिए जिले मे टीम तैयार कर लिया गया है।
बैठक मे ललित नगारची, राजनंदन सिन्हा, थानेश निर्मलकर, पुरोहित बंजारे, अजहर खान, चेतन सिन्हा, भीम साहू आदि मौजूद थे।


