धमतरी

बोल बम सेवा समिति के रजत जयंती में शामिल हुए विधायक
04-Aug-2025 4:23 PM
बोल बम सेवा समिति के रजत जयंती में शामिल हुए विधायक

छत्तीसगढ़ संवाददाता

कुरुद, 4 अगस्त। रजत जयंती वर्ष में बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित सावन महोत्सव का शुभारंभ विधायक  अजय चंद्राकर एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से किया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी का रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन हुआ। जिसका आनंद उठाते हुए हज़ारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी भी संस्था द्वारा दिया गया, दो दिवसीय आयोजन शुभारंभ ग्रहण किया।

रविवार को पुरानी मंडी प्रागण में आयोजित दो दिवसीय रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर, पूर्व नपं अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, राजकुमारी दीवान ने 25 वर्षो के समाजिक-धार्मिक समिति बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अभिनंदन करते हुए आगे भी समाज सेवा करते रहने की शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने आयोजन समिति द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख करते हुए इसमें निरंतरता बनाए रखने की बात कही।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा संस्था के 25 वर्षों की यात्रा में सहयोग और निरंतर बाबा बैद्यनाथ यात्रा करने के लिए 80 लोगों को स्मृति चिन्ह और भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू, शिवप्रताप ठाकुर, राहुल महावर, सुभाष अग्रवाल, भानु चन्द्राकर, मूलचंद सिन्हा, बसंत ध्रुव, महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए संस्था प्रमुख भानु चन्द्राकर ने एवं मंच संचालन सोसायटी अध्यक्ष प्रभात बैस ने किया।


अन्य पोस्ट