धमतरी

कुरूद मंडल देवांगन समाज के अध्यक्ष बने खिलेश्वर
03-Aug-2025 3:11 PM
कुरूद मंडल देवांगन समाज  के अध्यक्ष बने खिलेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 3 अगस्त। कुरूद मंडल देवांगन समाज का त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राज देवांगन एवं खिलेश्वर देवांगन ने दावेदारी पेश की। चुनाव में  79 लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से खिलेश्वर को 43 और राज को 36 वोट मिला, इस तरह से 7 वोट से जीत कर खिलेश्वर देवांगन समाज के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

शनिवार को आयोजित समाजिक सम्मेलन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए सचिव अजय देवांगन, कोषाध्यक्ष आनंद देवांगन, भवन निर्माण अध्यक्ष केएल. देवांगन, महिला मंडल अध्यक्ष संध्या देवांगन एवं युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गगनदीप देवांगन को बनाया है। चुनाव अधिकारी हरीश देवांगन, सहयोगी द्वारिका देवांगन एवं राजू देवांगन रहे। 

इस मौके पर अध्यक्ष ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे चुनाव में प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों को आश्वस्त करता हूँ कि आने वाले समय में कई ऐसे कार्यकम करेंगे जिसमें लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए। इस अवसर पर बोधन लाल देवांगन, रोमन, बादल, सोमन, अश्वानी, प्रहलाद,  पुरुषोत्तम, प्रकाश, गोरख, सत्यवान, भूषण, अक्षय, धीरज, रुपेश, द्वारिका, सुशील, ललित, नेतुराम, रामचंद, सुरेश, रोमन, मनोहर, मदन, भरोसा, शोभा, दिनेश्वर, सरोज, भुपेन्द्र, प्रदीप, बाबा, डीपी देवांगन, विद्या देवांगन, इंदिरा, वेदिका, पालेश्वरी, आशा, टोमीन देवांगन आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट