धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 अगस्त। नगर पंचायत भखारा भठेली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं विधायक अजय चंद्राकर के सतत प्रयासों से राज्य सरकार ने 2 करोड़ 55 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के लिए मंजूर की गई है। नगर पंचायत भखारा को मिली इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए अध्यक्ष ज्योति जैन,विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद परदेसीराम कंवर, भूपेंद्र यादव, भानुप्रताप गायकवाड, छबिलाल निर्मलकर, अविनाश गौर, चांदनी साहू, झम्मन साहू, मेघनाथ साहू, अंजू साहू, खेमलता साहू, हितेंद्र साहू, डूमेन्द्र गंगवाल, भूपेश्वरी चंदेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक अजय चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना नपं की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी और नागरिकों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध होगी।
अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने विश्वास जताया कि यह एसटीपी प्लांट भखारा को एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस अवसर पर भखारा भठेली के नागरिक गण उपस्थित थे।।


