धमतरी

नगरी, 29 जुलाई। नगर पंचायत नगरी के वार्ड- 4 में गोविंद साहू के निवास में मन की बात सुनी गई । कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पार्षद चेलेश्वरी साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम पूर्व सरपंच महेंद्र नेताम एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत की नई उपलब्धियों, खेल नीति और सांस्कृतिक जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज भारत सिर्फ विकास की बात नहीं कर रहा, बल्कि वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘खेलो भारत नीति 2025’ की घोषणा करते हुए कहा कि अब गांव, गरीब और बेटियों को खेलों में प्राथमिकता दी जाएगी। इस नीति के तहत स्कूल-कॉलेज में खेलों को अनिवार्य किया जाएगा और स्थानीय प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। मोदी ने हाल ही में अंतरिक्ष में भारत की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब अंतरिक्ष में भी आत्मनिर्भर हो चुका है। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी को विज्ञान और नवाचार की जीत बताया।