धमतरी

खाद के नाम पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन सिर्फ दिखावा-वीरेन्द्र
04-Jul-2025 2:39 PM
खाद के नाम पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन सिर्फ दिखावा-वीरेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 4 जुलाई। क्षेत्र की सहकारी सोसायटी में खाद की कथित कमी को लेकर कांग्रेस के नेताओं द्वारा किये गये धरना-प्रदर्शन को भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने पूरी तरह से राजनीतिक नौटंकी और किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए भूपेश राज के गौठान एवं जैविक खाद से जुड़े कारनामे गिनाए।

 मगरलोड जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि मैं स्वयं एक किसान हूं, इसलिए खेती किसानी की जरूरत को भलीभांति अवगत हूँ। कांग्रेसी नेता खाद और दूसरे मुद्दों के सहारे राजनीति कर अखबारों में अपनी फोटो छपवाने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस को अगर वास्तव में किसानों की चिंता होती तो वे सत्ता में रहते हुए खाद, बीज, सिंचाई, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को हल करने का प्रयास करते। लेकिन आज वे केवल दिखावे की राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। वैश्विक कारणों से डीएपी जैसी खाद की आपूर्ति प्रभावित हुई है, लेकिन हम चुप नहीं बैठे है, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त रेक मंगवाने की प्रक्रिया जारी है।

जल्द ही किसानों को सोसायटी से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाएगा।

 

 भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने कहा कि किसानों को गुमराह करना और धरना देकर भ्रम फैलाना कांग्रेस की पुरानी आदत है।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे अफवाहों से दूर रहें और वास्तविक तथ्यों को समझें।

हमारे कार्यकर्ता लगातार सोसाइटी में जाकर निगरानी रख रहे हैं, और किसानों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।

 किसानों के अधिकारों की रक्षा और सुविधाओं की सुनिश्चितता ही हमारा लक्ष्य है।

अंत में उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील करते हुए कहा कि कि किसानों के नाम पर राजनीति करके धरती पुत्रों की मेहनत और फसल के साथ खिलवाड़ न करें।


अन्य पोस्ट