धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 जून। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य नीरज सोन के मार्गदर्शन व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू, रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी यशपाल साहू, लोमश कुमार पटेल, मिलेंद्र ठाकुर के निर्देशन में स्वयंसेवकों के सहयोग से विद्यालय में रोपित पौधों को ट्री गार्ड लगा कर सुरक्षित किया गया।
प्राचार्य नीरज सोन ने विद्यार्थियों को अपने गाँव के खाली जगह पर, घर पर, खेत के मेड़ में, तालाब के किनारे व सडक़ के दोनों ओर अधिक से अधिक संख्या में एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगाने से ही हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होती, बल्कि पेड़ लगाने के बाद कम से कम पाँच वर्षों तक उसकी देखभाल करना चाहिए।
समय समय पर खरपतवार की निंदाई,पौधों में मिट्टी चढ़ाना व सुरक्षा घेरा लगाना बहुत आवश्यक होता है। इससे पौधे के जीवित होने की संभावना बढ़ जाती है। यह पौधे जब बड़े होते हैं तो इसे देखकर हमें सुकून मिलता है। इस तरह से प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने हेतु संकल्पित होना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिवम श्रीमाली, नूतन साहू, गगन साहू, टोमेश चिंडा, रौनक साहू, षंकर्षण साहू, दीपेश नाग, युवराज यादव, खेमराज काशिव,गजेंद्र बिसेन, पुष्कर साहू, पीयूष काशिव, भूपेश निर्मलकर, दिवाकर सिन्हा, दयानिधि साहू, सौरभ सोन, लाकेश्वर साहू, खिलावन बिसेन, गगन पटेल, कोमेन्द्र सिन्हा, जितेंद्र साहू, ने पौधों को सुरक्षित करने में अपना योगदान दिया।