धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 जून। सिविल अस्पताल नगरी में महेश गोटा जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में विकासखंड नगरी के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों केरेगांव, कुकरेल, दुगली , गटृासिल्ली , सांकरा , सिहावा , बेलरगांव, बोराई की जीवनदीप समिति के साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आय व्यय की समीक्षा कर प्रस्तावित मांगों पर सुझाव दिए।
बैठक में वर्ष 2024-25 (अप्रैल से मार्च ) एवं 2025-26 (अप्रैल से मई ) में ओपीडी, आईपीडी , प्रसव ,लेब टेस्ट आपातकालीन केस प्रबंधन की लक्ष्य व प्राप्ति की जानकारी दी गई। प्रसव के लक्ष्य प्राप्ति शेष और शेष का कारण व आगामी रणनीति प्रस्तुत करेंगे । सेक्टर में शिशु मृत्यु व मातृ मृत्यु की संख्या व कारण व अगामी रणनीति पर प्रस्तुति , आपातकालीन सेवाओं के 24 & 7 घंटे संचालन हेतु रणनीति पर प्रस्तुति । उच्च जोखिम गर्भवती माताओं की संख्या देखभाल व रणनीति पर प्रस्तुति। सेक्टर में वर्षा ऋतु के मददेनजर तैयारी , मलेरीया , डायरीया व अन्य ईपीडेमिक के लिए रणनीति। पिछले वित्तीय वर्ष में आय व्यय की जानकारी की आवश्यक जानकारी दी गई ।
पिछले मिटींग के निर्देशों का फालोअप व नवीन सेवा कार्यो का अनुमोदन विषय पर चर्चा एवं समीक्षा की गई। विशेष रूप से मातृ मृत्यु शिशु मृत्यु को कम करने प्रसव को बढ़ाने जोखिम पूर्ण गर्भवती माताओं की नियमित निगरानी क्षेत्र में वर्षा ऋतु को लेकर मौसमी बीमारियों के लिए तैयारी की समीक्षा पर विशेष फोकस किया गया । साथ ही साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षा के दृष्टीकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने, आपातकाल में ईमरजेसी प्रकाश व्यवस्था के लिए इन्वर्टर लगाने के निर्देश दिये गये है। प्राप्त आय व व्यय के स्रोतों की समीक्षा करते हुए जेडीएस के आय को बढ़ाने के लिए आयुष्मान कार्ड क्लेम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। ताकि इसके अनुसार प्राप्त बजट के अनुरूप मरीजों की सुविधाओं को स्वास्थ्य केन्द्र में बढ़ाया जा सके । जनपद अध्यक्ष महेश गोटा के द्वारा जर्जर स्वास्थ्य केन्द्रों रिपेयरिगं युक्त भवनों स्टाफ के कमी वाले स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष फोकस किया गया । इस अवसर पर उन्होंने फिल्ड स्टाफ को आम जनता के सांथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए । मातृ व शिशु मृत्यु के लिए चिंता व्यक्त करते हुए उसके लिए रणनीति के तहत् कार्य करने एवं भविष्य में इसमें किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही बैठक में डॉ. अरूण कुमार नेताम खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी एवं सचिव साधारण सभा के द्वारा मातृ व शिशु मृत्यु सेवाओं की बारीकी से समीक्षा की गई व निदान के कई सारे उपाय भी सुझाये गये। बैठक में हितेन्द्र कुमार साहू बीपीएम नगरी ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।
आय व्यय की समीक्षा कर प्रस्तावित मांगों पर सुझाव दिये व कार्यक्रम का संचालन किया गया। एल आर नागेश बीईटीओ ने बारी बारी से सभी पीएचसी में संचारी रोगों की तैयारियों व स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर समीक्षा की गई ।
बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हृदय लाल साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी भी उपस्थित रहे। संबंधित पीएचसी के प्रभारी व सुपरवाईजर तथा जुनियर सेकेटीयल असिस्टेट ने अपने संस्थाओं के लक्ष्य व प्राप्ती की जानकारी दी। बैठक में संबंधित पीएचसी के ग्राम पंचायत के सरपंच , मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।-