धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 जून। कुरुद थाना अंतर्गत चोरी-लूटपाट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मेन रोड से लगे घर के बाहर खड़ी मोटर सायकल पार हो गई। पीडि़त अब पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कुछ दिनों पूर्व नगर की दो मंदिरों में चोरी हुई, इसके आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन चोर गिरोह ने पुलिस के समक्ष फिर नई चुनौती पेश कर दी है।
मीडिया के क्षेत्र से जुड़े दिलीप जादवानी ने लचर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि मेरा घर मेन रोड से लगा हुआ है, बाहर खड़ी बजाज प्लेटिना मोटर सायकल सीजी 05 एजी 5014 की चोरी कर ली गई। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व चंद्राकर भवन के पास एक स्कूटी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था, जिसकी शिकायत थाने में हुई, पुलिस ने तो कुछ नहीं किया, लेकिन स्कूटी मालिक की सजगता से डुप्लिकेट चाबी बनवाते चोर पकड़ में आ गया। रात में बाहर खड़ी गाड़ी और पेट्रोल चोरी की घटना आये दिन होने लगी है। साप्ताहिक बाज़ार मंगलवार के दिन अब तक कितने ही लोगों की जेब से सैकड़ों किमती मोबाइल पार कर दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व ग्राम राखी के एक व्यक्ति के साथ नगर के व्यस्तम सडक़ पर गुंडागर्दी कर लूट पाट किया गया। हाल ही में केनाल रोड पर मोटर सायकल से आये दो लोगों ने डरा धमका कर एक व्यक्ति से मोबाइल और पैसा छीन रफूचक्कर हो गए।
क्षेत्र में रोज इस तरह के कई मामले सामने आते हैं, परंतु पुलिस थाने के चक्कर लगाने के डर से लोग शिकायत दर्ज नहीं करवाते।