धमतरी

आदिवासी गोंड समाज के वार्षिक सम्मेलन में विधायक हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद , 30 जून। कुरूद तहसील आदिवासी गोंड समाज का वार्षिक सम्मेलन हुआ। जिसमें सामाजिक परंपरा अनुसार आदिवासी वेशभूषा में गाजे-बाजे एवं गोंडी नत्य के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम स्थल पर आदि बुढ़ादेव की पूजा-अर्चना पश्चात अतिथियों का पीला साफा और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कुरूद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुहकुहा में 29 जून को आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि समाज को मानसिक गुलामी से आज़ाद कराने में शिक्षा को औजार बनाने की जरूरत है। इसके लिए हमें महापुरुषों के विचारों से प्रेरणा मिल सकती है।
उन्होंने बताया कि पिछले 25 साल में कुरुद क्षेत्र ने शिक्षा के फलक में कई उपलब्धि हासिल की है। कुरुद के बाद मगरलोड, भखारा, सिलौटी में कॉलेज खुला। इस वर्ष सिर्री में भी कॉलेज प्रारंभ होगा। पूर्व शिक्षा मंत्री श्री चन्द्राकर ने माना कि आजकल बीए, एमए की पढ़ाई की मान्यता घट गई है, अब तकनीकी शिक्षा का दौर है।
अतिविशिष्ट अतिथि आरएन ध्रुव ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे जो पियेगा, वह दहाड़ेगा। इसीलिए हमें हर हाल में शिक्षा ग्रहण करने की जरूरत है। तभी हमारा समाज अन्य समाज के समानांतर खड़ा हो सकता है। आजादी से पहले आदिवासी समाज राजा थे। आज हम लोग पढ़ाई-लिखाई में पीछे हो गए हैं। आप लोग एक कौर कम खाइये, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ायें। उन्होंने समाज को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी मुसीबत से केवल संविधान ही हमें बचा सकता है, इसीलिए धार्मिक आडंबरों का परित्याग करके तर्कशील बनना होगा।
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, देवेंद्र दीवान, नेहरू निषाद, ललित ठाकुर आदि सामाजिक पदाधिकारियों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, सोसाइटी अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जनपद सभापति रूपचंद देवांगन, सरपंच रूपेश निर्मलकर,लता ध्रुव, फलेंद्र नेताम, झागेश्वर ध्रुव, संतोष सोरी, तेजराम छेदैया, राधेश्याम मांडवी, पोखराज नेताम, घनश्याम कुंजाम ,दीपक सोरी, बोधन छैदैया, भरोसा, जन्मेजय, सुरेंद्र ध्रुव, गायत्री मांडवी, राजकुमारी छेदैया, किरण, झम्मन, संतोषी, मेंहतरीन, ममता छेदैया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।।