धमतरी

कोड़ेबोड़ में बलवा, एक की हत्या, पांच घायल, आधा दर्जन हिरासत में
29-Jun-2025 4:52 PM
कोड़ेबोड़ में बलवा, एक की हत्या, पांच घायल, आधा दर्जन  हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 29 जून। नशापान के लिए सजी दोस्तों की महफिल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। नशे के बढ़ते शरुर के साथ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। जो कुछ देर बाद बढक़र बलवे में बदल गया। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और कई लोग घायल हो अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं। घटना बीती रात्रि बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कोड़ेबोड़ की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुरुद थाना एवं बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम कोड़ेबोड़ में शनिवार की रात सत्यम नगारची और रमेश नवरंगे नशापान के लिए बैठे थे। जिसमें दोनों के बीच पुरानी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया,जो हाथापाई में बदल गया। तब दोनों पुलिस चौकी पहुंचे लेकिन बगैर रिपोर्ट दर्ज कराए वापस लौट गए।

जिससे असंतुष्ट सत्यम नागरची ने अपने साथी खिलावन नेताम, करण यादव, टोमेंद्र साहू, रितिक गाड़ा, लकेश ध्रुव, और टेकु सतनामी को बुला लाठी, डंडे एवं चाकू से लैश होकर रमेश नवरंगे के घर पर हमला बोल दिया। बेटे को पिटता देख पिता कोमल नवरंगे 55 वर्ष, भाई जितेंद्र 33 वर्ष, रंजीत 35 वर्ष तथा मां बिसनी बाई, रंजीत की पत्नी मालती बाई बीच बचाव करने सामने आए। लेकिन आरोपियों ने उन पर भी वार कर दिया। जिससे सभी घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल लाया। जहाँ डॉक्टर ने कोमल की मौत होने बताया। बाकी घायलों का उपचार जारी है।

प्रार्थिया बिसनी बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296-ख,115(2), 351(2),103 (1), 191(3), 331(8)बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर बताया गया है। दूसरी ओर परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस पहली सूचना पर ही कार्यवाही करती तो बलवा और खूनी वारदात घटित नही होती। लेकिन एसडीओपी रागणी मिश्रा ने आरोप का खंडन करते हुए बताया कि मामूली विवाद कर रात में चौकी पहुंचे दोनों लोग एमएलसी कराने से पहले ही रिपोर्ट किये बिना वापस चले गए थे। इसके काफी देर बाद यह घटना घटित हुई है। पुलिस इस मामले में शामिल दोनों पक्षों के क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगा रही है।


अन्य पोस्ट