धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जून। पिछले एक माह में धमतरी शहर एवं कुरूद की चंडी मंदिर, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर सहित कुल सात मंदिरों में हुई श्रृंखलाबद्ध चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माल सहित मिडिया के सामने पेश किया।
धमतरी में हुई प्रेसवार्ता में पुलिस ने बताया कि 22 जून की रात चंडी मंदिर कुरूद से सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि चोरी की गई थी, जिस पर प्रार्थी जितेन्द्रनाथ योगी द्वारा थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसकी जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष टीम बनाई थी। जिसमें कुरूद, कोतवाली थाना एवं साइबर सेल के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित थे।
टीम तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और सक्रिय खोजबीन के माध्यम से साक्ष्य जुटाकर आरोपियों तक पहुंच गई। महासमुंद जिला के बसना से चार आरोपियों को मंदिरों में चोरी के आरोप में पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मई और जून में अलग अलग तिथियों पर की गई चोरी जिसमें धमतरी रत्नेश्वरी मंदिर से 10,500 नगद, श्रीराम मंदिर 4 हजार रुपए व चांदी की चरण पादुका, नागेश्वर मंदिर 30 हजार नगद,शिव मंदिर 2 हजार नगद, काली मंदिर 1 हजार रुपए तथा छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद 3 हाजर नगद एवं चंडी मंदिर कुरूद से सोने का मुकुट, लॉकेट, चरण पादुका, और 5 हजार नगद चुराने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने चोरों से सोने का मुकुट और लॉकेट, दो जोड़ी चांदी की चरण पादुका, हीरो डेस्टिनी स्कूटी, नगदी 20320 एवं चोरी के पैसों से खरीदे गए फ्रिज व टीवी बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों में जहिर उर्फ समीर खान, अफरोज खान, मोहम्मद मुनाफ, ताहिरा बानो, निवासी बसना जिला महासमुंद शामिल है।
पुलिस को मुख्य आरोपी जहीर खान का पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मिली है जिसके विरूद्ध थाना बसना एवं सरायपाली में धारा 307,457,380 भादवि.का प्रकरण दर्ज है।
पुलिस ने इसे केवल चोरी नहीं एक पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश अपराध मानते हुए संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस के तहत कार्यवाही की-ताकि सभी आरोपियों को समान रूप से कठोर सजा दिलाई जा सके।।
अधिवक्ता संघ कुरुद नहीं लड़ेगा मुकदमा
मंदिरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा होने के बाद अधिवक्ता संघ कुरुद ने संघ की बैठक आयोजित कर इस घटना की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि कुरुद चंडी मंदिर एवं काली मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों की पैरवी अधिवक्ता संघ के सदस्य नहीं करेंगे। साथ ही कुरूद नोटरी व शपथ आयुक्तों द्वारा भी किसी भी आरोपी से संबंधित दस्तावेज को सत्यापित नहीं करने का प्रस्ताव पास किया गया। संघ अध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि सामाजिक सुधार के लिए कानून बना है ना अपराधियों का संरक्षण करने के लिए ऐसे विभत्स व घिनौना अपराध करने वालो को सजा जरूर होनी चाहिए।


