धमतरी
नवागांव में मना शाला प्रवेशोत्सव
28-Jun-2025 4:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 28 जून। शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव(उ) में शाला प्रवेशोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य महेश ध्रुव, सरपंच टिकेश साहू, हीराराम साहू, रविन्द्र साहू, रिपुसुदन यदु, नकुल साहू को अतिथि बनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात में नवप्रवेशी बच्चों को गाजे बाजे के साथ शाला प्रवेश करा सभी बच्चों को पुस्तक, कापी, पेन, पानी बॉटल, चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले 16 बच्चों का शाला परिवार की ओर मेडल एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मान किया गया। इस मौके पर मोहित साहू, प्रदीप निर्मलकर, रीना चंद्राकर, बलराम साहू, पल्लवी कंवर, सुमित्रा नागरची, पंकज साहू, संतोष दास, वीणा कंवर व पालक, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


