धमतरी

कुरुद के विकास के लिए सवा चार करोड़ मंजूर
18-Jun-2025 6:59 PM
कुरुद के विकास के लिए सवा चार करोड़ मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 18 जून। नगर पंचायत कुरूद में विधायक अजय चन्द्राकर की अनुशंसा से केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से 4 करोड़ 37 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें से 2.69 करोड़ से एसटीपी प्लांट और 1 करोड़ 68 लाख से नया नगर पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानू चन्द्राकर ने कुरुद विकास के लिए राशि स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विभागीय मंत्री अरूण साव, विधायक अजय चन्द्राकर, सांसद रूपकुमारी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कुरूद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा वर्तमान परिषद द्वारा नगर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है। विधायक अजय चन्द्राकर के रहते विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहेगी, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।जल्द ही कुरूद मे सर्व सुविधा युक्त नगर पंचायत कार्यालय भवन बनेगा। साथ ही नगर के गंदे पानी को साफ़ कर पुन: गार्डन एवं कृषि कार्य के उपयोग हेतु एसटीपी प्लांट की स्थापना की जावेगी।


अन्य पोस्ट