धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 जून। वर्षाकाल के मद्देनजर शासन ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर रोक लगाई है। इसके बावजूद क्षेत्र में धडल्ले से रेत उत्खनन एवं परिवहन जारी है। कलेक्टर के निर्देश पर हरकत में आए राजस्व एवं पुलिस विभाग ने कुरुद, भखारा में अवैध रेत खनन पर शिकंजा कसते हुए रेत से लदी आठ हाईवा एवं तीन ट्रेक्टर जब्त किया है। कुरुद क्षेत्र में लम्बे अरसे बाद हुई धरपकड़ के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।
17 जून की रात एसडीएम नभसिंह कोसले की अगुवाई में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कुरुद तहसील के ग्राम परखंदा, नारी, चारभाठा एवं मगरलोड तहसील की खदानों का पहले निरक्षण किया। फिर कुरुद बायपास रोड़ में रेत भर कर रायपुर की ओर जा रही हाईवा को रोककर कागजात देखें तो उसमें काफी गड़बड़ी मिली। जांच उपरांत टीम ने अवैध रेत परिवहन में लिप्त 8 हाईवा वाहनों को जब्त किया। इसके पहले मंगलवार सुबह भखारा तहसीलदार भूपेश चन्द्राकर ने खारुन नदी के सेमरा बी रेत खदान से अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रेक्टरों को जब्त करने की कार्यवाही की।
मगरलोड तहसील से भी कुछ इसी तरह की कार्यवाही की खबर मिली है। यहां पर यह बताना लाजमी होगा कि कुरुद से 8-10 किलोमीटर दूर बहने वाली महानदी में वैध अवैध दर्जनों रेत खदान लम्बे समय से संचालित हो रही है। पर्यावरण प्रेमी एवं मिडिया से जुड़े लोग इस मुद्दे को उठा उठाकर थक गए लेकिन किसी अदृश्य ताकत के दम पर यह गोरखधंधा सालों साल से बदस्तूर जारी है। कभी कभी दिखावे के लिए अधिकारी इस तरह की कार्यवाही करते हैं। थोड़े दिनों बाद सबकुछ पहले जैसे ही चलता रहता है।
इस मामले को लेकर कुरुद के पूर्व कांग्रेसी विधायक लेखराम साहू ने प्रदेश सरकार पर
निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा नेता रेत के अवैध कारोबार में लिप्त है। छोटी छोटी बातों को विधानसभा में उठाने वाले कुरुद विधायक रेत के मुद्दे पर कभी कुछ क्यों नहीं बोलते ? श्री साहू ने सवाल उठाया कि कुरुद विधानसभा के चारों ओर रेत, मुरुम, गिट्टी जैसे गौण खनिज का अवैध कारोबार धडल्ले से जारी है लेकिन मौजूदा विधायक मौन साधे बैठे है क्यों ? बहरहाल प्रशासन की इस कार्यवाई ने अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं। कल रात हुई धरपकड़ के बाद क्षेत्र में खनिज माफिया की गतिविधियों में थोड़ा विराम जरूर लगा है।


