धमतरी

जनप्रतिनिधियों ने किया डायरिया रोकथाम अभियान का शुभारंभ
18-Jun-2025 3:05 PM
जनप्रतिनिधियों ने किया डायरिया रोकथाम अभियान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 18 जून। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 16 जून से 31 जुलाई तक चलाया जा रहे मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में रोकथाम तथा डायरिया रोकथाम अभियान का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर,जनपद सभापति सिंधु बैस ने किया।

मंगलवार को सिविल अस्पताल कुरुद में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया गया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों की आसमयिक मृत्यु में दस्त का कारण 45 फीसदी तक होता है। बरसात के समय इसकी संक्रमण की संभावना सबसे अधिक होती है। जिसके बचाव हेतु बच्चे को दस्त की शिकायत होने पर ओआरएस की घोल तथा जिंक की गोलियों का सेवन अत्यधिक जरूरी है। जिससे डायरिया के संक्रमण का प्रभावी रोकथाम करते शिशु मृत्यु को रोका जा सके।

 

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कुरुद में 20 हजार बच्चों को 2 पैकेट ओआरएस पाउडर तथा 14 दिनों के लिए जिंक की गोलियां मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से घर घर जाकर वितरित किया जाना है।

कार्यक्रम के अतिथि द्वय श्री चन्द्राकर एवं श्रीमती बैस ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जन समुदाय को जागरूग करना अत्यंत आवश्यक है ताकि उनकी सहभागिता आसनी से बन सके। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट व जिंक गोली का वितरण कर, प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रोहित पाण्डेय, डीएस ठाकुर, क्षितिज साहू, दीपेश साहू, उषा वैष्णव, रूपमती नेताम, आनंद मार्कण्डेय, थानेश्वर दीवान, माला यादव एवं मितानीन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट