धमतरी

स्कूल भवन जर्जर, पालकों ने प्रवेशोत्सव का बहिष्कार कर की तालाबंदी
17-Jun-2025 6:31 PM
स्कूल भवन जर्जर, पालकों ने प्रवेशोत्सव का बहिष्कार कर की तालाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 जून। जर्जर स्कूल भवन से नाराज कुरुद ब्लॉक के ग्राम कुल्हाड़ी के लोगों ने शासकीय प्राथमिक शाला में तालाबंदी कर प्रवेशोत्सव का बहिष्कार कर दिया। दूसरे दिन भी स्कूल नहीं लगी तो शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या का हल ढूंढने का प्रयास किया।

  कुरुद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी की शासकीय प्राथमिक शाला में 16 जून को शाला समिति एवं पालकों ने मिलकर प्रवेशोत्सव का बहिष्कार कर दिया।

 हेमलाल साहू, रुपराम,हेमनाथ, रुपेश साहू, वीणा साहू, प्रेमीण, चंदा साहू ने बताया कि शाला भवन जजऱ्र होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। विगत 8 वर्षों से शासन से लगातार मांग करने पर भी भवन का निर्माण नहीं किया गया। शाला संचालन के लिए सुव्यवस्थित जगह नहीं होने के कारण हमने तालाबंदी का निर्णय लिया है।

शाला प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि वतर्मान में एक सामुदायिक भवन में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति मिलने के बाद कुछ ग्रामीणों ने अपना घर उजाड़ लिया है ताकि उस जगह पर नया घर बना सकें, बरसात लगते ही ऐसे लोगों ने सामुदायिक भवन में रहने के लिए अनुमति मांगी है। अब स्कूल लगाने के लिए उपयुक्त जगह नहीं है। ऐसे में तालाबंदी करने का फैसला लिया गया है।

 सरपंच सुमित योगेन्द्र साहू ने बताया कि प्राथमिक शाला भवन के लिए कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं, पिछले साल शिक्षा विभाग ने मरम्मत के लिए 8 लाख रुपये मंजूर किया था, लेकिन अभी तक पंचायत में राशि नहीं आई है।  इधर ग्रामीण छोटी सी जगह पर बने जर्जर पुराने स्कूल की मरम्मत कराने के बदले दूसरी जगह जहाँ खेल मैदान आदि की व्यवस्था हो, नया स्कूल भवन बनवाने की मांग कर रहे हैं। हमने इस बारे में क्षेत्रीय विधायक से भी बात की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिससे स्कूल में पढऩे वाले 56 विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हंै।

 मंगलवार को भी शाला बहिष्कार की खबर से कुल्हाड़ी पहुंचे बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा ने पालकों एवं शाला समिति के लोगों से बातचीत कर मिडिल स्कूल में डबल शिफ्ट में स्कूल संचालित करने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन अभी भी यह मामला अधर में लटका है।

 


अन्य पोस्ट