धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 जून। नगर पंचायत भखारा- की परिषद ने जनहित के मद्देनजर जर्जर हो चुके शिक्षक आवास और पुरान तहसील कार्यालय भवन पर बुलडोजर चलाकर डिस्मेनटल करने का निर्णय लिया है। उसी जगह पर मंगल भवन और व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने स्थल निरीक्षण किया है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत भखारा-भठेली के वार्ड क्रमांक 8 में रामलीला मैदान के पास स्थित पुराना तहसील ऑफिस, शिक्षक आवास एवं वार्ड क्रमांक 14 के जर्जर हो चुके शौचालय एवं भठेली के पुराना ग्राम पंचायत भवन आज भी कायम है। इन्ही भवनों के आसपास आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रही है, जहाँ बच्चे खेलते रहते हैं। ये जर्जर भवन जनता के लिए भी खतरनाक सिद्ध हो सकते हैं। जिसे संज्ञान में लेकर परिषद ने इन पुराने ठिकानों पर बुलडोजर चला डिस्मेनटल करने और वहां पर मंगल भवन एवं दुकान बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए संबंधित विभाग से विधिवत अनुमति लेने की कार्यवाही जारी है।
विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विष्णु साहू, पार्षद अविनाश गौर, मेघनाथ साहू ने बताया कि ट्रिपल इंजन की सरकार और अजय चन्द्राकर जैसा नेतृत्व होने से हमें भखारा के विकास के लिए ग्राम पंचायत कालिन मानसिकता से बाहर आना होगा। तभी हम शहरीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकतें है। सालों से अनुपयोगी खड़ी इन इमारतों को तोडक़र उस जगह को उत्पादक बनाने के लिए नगरवासियों से भी राय ली गई। जिसमें सभी ने मंगल भवन, दुकान बनाने एक स्वर में हामी भरी है।


