धमतरी

कुरुद विकासखंड के साढ़े 3 सौ से अधिक स्कूलों में मना शाला प्रवेशोत्सव
17-Jun-2025 3:02 PM
कुरुद विकासखंड के साढ़े 3 सौ से अधिक स्कूलों में मना शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 जून। कुरुद विकासखंड के 358 शासकीय विद्यालयों एवं निजी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यकम के तहत नये शिक्षण सत्र का आगाज किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, शिक्षा समिति पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं शाला परिवार द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों का मुंह मिठा करा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

सोमवार को शिक्षण सत्र 25-26 की शुरुआत हुई। जिसके तहत कन्या विद्यालय कुरूद में जनप्रतिनिधियों और शाला विकास समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बच्चों को प्रणाम कर मिठाई खिलाकर गणवेश वितरण किया। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के ओर से प्रोत्साहन राशि और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक अजय चंद्राकर का  बधाई दिया। आत्मानंद विद्यालय में शाला समिति के प्रसन्न नायडू एवं स्टाफ ने मिलकर प्रवेशोत्सव मनाया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने अपने गृहग्राम कठौली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को मिठाई खिला एवं निशुल्क पुस्तकें भेंट कर प्रवेशोत्सव मनाया। उन्होंने रोजगार परक एवं मूल्य आधारित शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षक, विद्यार्थियों को लगन से पढऩे पढाऩे की सलाह दी।

बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 16 जून को विकासखंड की 184 शासकीय प्राथमिक शाला,122 माध्यमिक एवं 53 हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में हर्षोंउल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालय परिवार की सहभागिता से नेवता भोजन, गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण, उत्कृष्ट पालक, बालक, बालिका सम्मान जैसे विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने यह भी बताय कि मौसम को देखते हुए वर्तमान में शिक्षा विभाग ने सुबह 7 से 11 बजे तक ही स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया है।


अन्य पोस्ट