धमतरी

हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक घायल
02-Jun-2025 3:30 PM
हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 2 जून। जिले में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर बायपास पर तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। होलाराम साहू और एस कुमार साहू नाम के दोनों युवक अस्पताल से लौटकर अपने गांव देवपुर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक हाइवा के नीचे आ गए और कुछ दूर तक घसीटे गए।

 

हादसे में एक युवक का पैर बुरी तरह छिल गया। घटना के बाद रक्तदान एम्बुलेंस को बुलाया गया। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट