धमतरी

लडक़े वाले देखने आए तो लडक़ी ने की आत्महत्या
पत्नी को दूसरे के साथ देखा तो दी जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 जून। कोलियारी में शादी की तैयारी के बीच युवती ने खुदकुशी कर ली। कोलियारी निवासी कलिका निषाद ( 23) को 2 दिन पहले ही लडक़े वाले देखने आए थे और शादी के लिए हां बोलकर चले गए थे। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। जिले में 24 घंटे के अंदर 3 सुसाइड के मामले सामने आए है। तीनों ने ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
1 जून को लडक़ी के परिजन को लडक़े का घर देखने जाना था। इसी दिन सुबह कलिका ने दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर सुसाइड किया। वहीं दूसरे केस में युवक ने खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी किसी दूसरे लडक़े के साथ कही चली गई। तीसरी घटना में एक टीचर ने सुसाइड की है जो नशे का आदी था।
भखारा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी के मुताबिक, कलिका की लाश कमरे में लटकी मिली है। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद शव पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए कुरूद भेज दिया गया है। लडक़ी की शादी की बात चल रही थी। फिलहाल जांच के बाद कारणों का पता चलेगा।
दूसरा मामला भी भखारा थाना इलाके का है। झमेश्वर साहू (30) खरतूली के रहने वाले थे। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी। शनिवार को उनकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई। पति को जब पता चला कि वह पचपेड़ी गांव में है, तो वह वहां पहुंचा। इसके बाद उसी गांव में तालाब किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर उसका शव लटका मिला। हालांकि उस गांव पहुंचकर झमेश्वर ने पत्नी से बात की या नहीं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पचपेड़ी गांव में झमेश्वर का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। तीसरा मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है। टीकम चंद साहू पेशे से टीचर था। वह ड्रीम सिटी में रहता था। 30 मई को अपनी पत्नी को अस्पताल जाने की बात कहकर दोपहर को घर से निकला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने कन्हारपूरी रोड स्थित नहरपार के नीचे पेड़ से उसे लटका हुआ देखा। बताया जा रहा है। टीकम चंद साहू एक शासकीय स्कूल पढ़ाता था जो नशे का आदी था। 30 मई को अपने पिता से शराब सेवन बंद करने की बात कही थी। बहरहाल कुरूद पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।