धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 जून। परमार्थ सेवा समिति द्वारा बांधा तालाब के पास गार्डन परिसर की साफ सफाई की गई। समिति के सदस्यों ने आग्रह किया है कि 5 तारीख विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ अपने परिजनों के नाम लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए।
नगर पंचायत नगरी से परमार्थ सेवा समिति नगरी आग्रह करते हुए कहा है कि बांधा तालाब गार्डन मे तीन चार कूडादान की व्यवस्था जल्द से जल्द से करें ।
सफाई कार्यक्रम में जसपाल सिंह खनूजा, देवकांत गजपाल, जनपद उपाध्यक्ष हृदय लाल साहू , गुरुप्रसाद साहू ,लोचन साहू, राज कुमार, ललित प्रसाद शर्मा, संजू निर्मलकर, दिनेश ताम्रकार, आकाश पंजाबी ,कामेश्वर साहू ,तोमल साहू, लकेश्वर यावद, टिकेश कुमार साहू मान सिंग साहू ,रूपेन्द्र साहू ,करमचंद नाग,चमन साहू ,केशव पटेल ,दयाशंकर साहू डब्बू ,एवं समिति अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।