धमतरी

गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस मनाया, लस्सी बांटे
02-Jun-2025 2:38 PM
गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस मनाया, लस्सी बांटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 2 जून। श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर सिख एवं सिंधी समाज द्वारा कच्ची लस्सी प्रसाद का वितरण किया गया । साथ ही उनके त्याग एवं बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया गया।

गौरतलब है कि सिखों के पांचवे गुरु श्री अर्जन देव जी महाराज के शहादत की याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा, आपसी भाईचारा ,प्रेम ,परमात्मा की भक्ति, प्रभु स्मरण, नेक जीवन, जीने का संदेश दिया था । उनके त्याग और बलिदान को सिक्ख समाज  हमेशा याद रखेगा।

इस अवसर पर कच्ची लस्सी की सेवा में प्रमुख रूप से नगरी नगर पंचायत के अध्यक्ष सरदार बलजीत छाबड़ा  समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार वाधवानी सरदार सुरजीत सिंह खनूजा, प्रेम प्रकाश वाधवानी ,शंकर पंजाबी, आकाश पंजाबी ,राकेश नारंग, सरदार जसप्रीत सिंह भाटिया ,देवी चंद  सरदार जोगिंदर सिंह, श्रीमती गुरमीत कौर अमित सिंह ,सुरेश नारंग ,गिरधर टहलवानी , रमेश टहलवानी, राजू टहलवानी ,सरदार जसवंत सिंह खनूजा ,सरदार जसपाल सिंह खनुजा एवं समस्त सिख एवं सिंधी समाज की संगत का प्रमुख योगदान रहा।


अन्य पोस्ट