धमतरी

असमय बारिश-धान, दलहन, सब्जी फसलों को हुआ नुकसान
02-Jun-2025 2:35 PM
असमय बारिश-धान, दलहन, सब्जी फसलों को हुआ नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 2 जून। मई के महिने और नवतपा में हुई बेमौसम बरसात के चलते धान, सब्जी, दलहन-तिलहन उत्पादक किसानों की मेहनत में पानी फेर दिया है। खेत में तैयार फसल को पानी में डूबा देख धरतीपुत्र खुन के आंसू रो रहा है। कुदरत के हाथों छले गए ऐसे अन्नदाताओं को मुआवजा देकर सरकार उनके आंसू पोछने का काम करेगी ?

 

गौरतलब है कि इस बार रबि फसल के लिए बांध से पानी नहीं दिया गया था?। फिर भी किसानों ने अपने निज साधन से सैकड़ों एकड़ में धान की खेती की। घटते जलस्तर और विधुत कटौती से जूझते हुए जैसे जैसे फसल तैयार की, तो असमय बारिश के चपेट में आ गए। समय रहते बहुत से किसानों ने धान की कटाई कर ली थी, लेकिन 20-25 फीसदी किसान पिछड गए। मई में कम से कम 15 दिनों तक रुक रुक कर पानी गिरा। अब नवतपा भी बारिश के भेंट चढ़ गया। इस वजह से कई किसानों का धान खेत में डूबा पड़ा है। धूप नहीं होने से इसे सुखाने की जगह नहीं मिल रही है। फसल चक्र परिवर्तन के तहत क्षेत्र के कई किसानों ने प्रयोगिक तौर पर तीसरी फसल के रूप में मुंग की फसल लगाई, जो काफी अच्छी रही। लेकिन जब फसल कटाई का समय आया तो पानी गिरने लगा। सिहाद के किसान गंगाराम, कामेश, पोखराज, छविकांत साहू ने बताया कि चना की फसल लेने के बाद हमने 7-8 एकड़ में मुंग बोया, खाद दवा पानी से मस्त फसल हुईं लेकिन बेवक्त बारिश ने सब बर्बाद कर दिया। अब हम पानी में डूबी फसल की उखाड़ खलिहान में सुखाने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी तरह सब्जी उत्पादक किसानों ने बताया कि गर्मी के लिए टमाटर की फसल लगाई थी, जो पानी में खराब हो गई। जमीन गिली होने से उन्हें अन्य फसल की तैयारी करने में दिक्कत हो रही है। किसान नेता लालाराम चन्द्राकर ने कृषि विभाग से मांग करते हुए कहा कि सर्वे कर प्रभावित कृषकों मुआवजा दिया जाए।।


अन्य पोस्ट