धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 जून। छत्तीसगढ़ महतारी परिसर कुरूद में 1 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री हिरामन साहू, संघ जिलाध्यक्ष धनेंद्र साहू ने की।
बैठक की शुरुआत राजनांदगांव की सीएचओ आरती यादव के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि से हुई। बैठक करीब ढाई से तीन घंटे चली। बैठक में कुरूद और गुजरा ब्लॉक के सभी सीएचओ शामिल हुए। आरती यादव के साथ हुई घटना की पुनरावृत्ति रोकने और काम के दौरान आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई।संघ जिलाध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि सभी सीएचओ शासन की गाइडलाइन के अनुसार काम करें। किसी भी अधिकारी के दबाव में न आएं। यदि कोई प्रताडि़त है तो अपनी बात खुलकर उच्चाधिकारियों और संघ के सामने रखें। ताकि समय पर समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि तय समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज करें। किसी भी दबाव में काम न करें। कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि भी समय पर दी जाए। सीएचओ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं और समुदाय के बीच अहम कड़ी होते हैं। बैठक में कई केंद्रों में स्टॉफ की कमी पर भी चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष धनेंद्र साहू, प्रदेश महामंत्री हिरामन साहू, संरक्षक लिलेश सिन्हा, अंजू साहू, मीडिया प्रभारी चित्ररेखा, दिव्या, दुर्गा साहू, प्रिया साहू, प्रीतेश साहू, गोपेश्वरी समेत अन्य कुरूद और गुजरा ब्लॉक के सभी सीएचओ मौजूद रहे।