धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 31 मई। कुरूद नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों मे हो चुके और होने वाले 8 करोड़ 30 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास विधायक अजय चन्द्राकर ने किया और राजधानी के लिए निकल गए। जिससे उनकी रौबदार भाषण सुनने पहुंचे नगरवासियों में निराशा छा गई। नपं अध्यक्ष एवं अन्य पार्टी नेताओं ने जैसे तैस मंचीय औपचारिकता पूरी कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
31 मई को सुशासन-समाधान दिवस की समापन बेला में स्थानीय प्रशासन द्वारा खुले में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर अपने निर्धारित समय पर पहुंच गए। तब बारिश हो रही थी, इसलिए आयोजकों को थोड़ी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति में विधायक चन्द्राकर लोकार्पण-भूमिपूजन की औपचारिकता पूरी कर चले गए। तब तक कार्यक्रम ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था।
मुख्य अतिथि के जाने के बाद मंच पर मौजूद वरिष्ठ पार्टी नेता एलपी गोस्वामी, निरंजन सिन्हा ने संपर्क, संवाद, समस्या और समाधान के जरिये सुशासन का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में बिष्णुदेव एवं क्षेत्र में अजय चन्द्राकर के होते हुए नगर विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होगी। पूर्व नपं अध्यक्ष निरंजन सिन्हा ने महिला कमांडो की ओर ईशारा करते हुए कहा कि नशाखोरी रोकने महिलाओं पर निर्भरता ठीक नहीं, हमें भी आगे आना होगा, तभी इस समाजिक बुराई से छुटकारा मिल सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रथम नागरिक ज्योतिभानु चन्द्राकर ने सामने बैठीं भीड़ को जय राम करते हुए कहा कि शपथग्रहण के बाद हमने सौ दिन का टारगेट 90 दिनों में ही पूरा कर सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। अपनी प्राथमिकता में नशामुक्ति, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को शुमार करते हुए नपं अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग जैसे बड़े कामों के लिए हमारे नेता अजय चन्द्राकर सक्षम हैं, हमें नगर को आदर्श रुप विकसित करना है, दलगत विचारों से परे रहते हुए हम सभी को स्मार्ट सिटी की तरह विकास गढऩा होगा। साथ ही समाजिक बुराईयों के खिलाफ एकजुटता दिखानी होगी।
इस मौके पर अतिथियों ने पीएम आवास, शापिंग काम्प्लेक्स के हितग्राहियों को चाबी सौंपी। साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं स्वच्छता कर्मियों को किट भेंट कर सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चयनित एसएचजी की महिलाओं, शिशुवती माताओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर अनिल चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मिथलेश बैस, रवि मानिकपुरी, मनीष साहू, रजत चन्द्राकर, महेन्द्र गायकवाड़, कविता चन्द्राकर, उत्तम साहू, अर्जुन, राजकुमारी ध्रुव, उर्वशी चन्द्राकर, कृष्णकांत, मालकराम साहू, भोजराज चन्द्राकर, योगेन्द्र सिन्हा, प्रभात बैस, तहसीलदार दुर्गा साहू, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता, डीके साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।