धमतरी

धमतरी, 25 मई। नगरी के सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय नगरी में 31 मई को सुबह 10 बजे से सेना भर्ती को लेकर निशुल्क कार्यशाला होगी। यह कार्यशाला धमतरी जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती के लिए तैयार करना है। जिले के सभी ब्लॉकों में इस तरह की कार्यशालाएं कराई जाएंगी। सेना में शामिल होकर देश सेवा और बेहतर कॅरियर बनाने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए यह सुनहरा मौका है, जो युवा अभी या निकट भविष्य में सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे इस कार्यशाला का लाभ लें।
अग्निवीर (जल, थल, नभ), प्रादेशिक सेना, बस्तर फायटर, भारतीय रिजर्व बटालियन, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, आबकारी आरक्षक, आरपीएफ और आरपीएसएफ में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने की सलाह दी गई है।
इससे पहले नगरी ब्लॉक की कार्यशाला शासकीय कन्या नारायण राव मेघावाले कॉलेज धमतरी में हुई थी। उसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया था। उन्हें कॅरियर से जुड़ा सही मार्गदर्शन मिला था। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ लिखित परीक्षा, फिजिकल, मेडिकल और दस्तावेजों की तैयारी की जानकारी देंगे।
यह कार्यशाला सेना में चयनित होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहद उपयोगी होगी। इसमें बताया जाएगा कि सेना के विभिन्न पदों की तैयारी कैसे करें, कौन सी किताबें पढ़ें, फिजिकल, मेडिकल और इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें। अग्निवीर, प्रादेशिक सेना, छत्तीसगढ़ पुलिस, वन रक्षक, आबकारी विभाग की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को भी जरूरी जानकारी दी जाएगी। इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं से इस कार्यशाला में भाग लेने की अपील की है। प्रशासन का कहना है आपके सपने साकार होने तक हम आपके साथ हैं। यह कार्यशाला प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।