धमतरी

नवीन आंगनबाड़ी भवन का शुभारंभ
24-May-2025 5:32 PM
नवीन आंगनबाड़ी भवन का शुभारंभ

बच्चों को बांटे खिलौने और चॉकलेट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 मई।
फरसियां में निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ कृष्ण जाधव भी मौजूद थे।
अधिकारियों ने निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र में व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की। कलेक्टर और एसपी ने बच्चों से गिनती, पहाड़े पूछे, जिसका जवाब बच्चों ने बखूबी दिया। अधिकारियों ने खुश होकर बच्चों को खिलौने और चॉकलेट भी बांटे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से भवन निर्माण की लागत, बच्चों को मिलने वाली भोजन की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह भवन 11.69 लाख की लागत से बनाया गया है।
 कलेक्टर ने आंगनबाड़ी के बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने, बच्चों की कुपोषण स्तर को जांचने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि के निर्देश अधिकारियों को दिए।


अन्य पोस्ट