धमतरी

हार्वेस्टर के लिए रास्ता बनाते करंट से किसान की मौत
24-May-2025 4:34 PM
हार्वेस्टर के लिए रास्ता बनाते करंट से किसान की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 24 मई। एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। किसान अपने खेत में हार्वेस्टर के लिए रास्ता बना रहा था। इस दौरान वह जमीन पर पड़े बिजली के तार को हटाने की कोशिश की, तभी अचानक बिजली की सप्लाई शुरू हो गई। तार के संपर्क में आने से किसान को तेज करंट लगा और मौत हो गई।

 

 किसान का शव पास के एक दूसरे खेत में मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

मामला केरेगांव थाना क्षेत्र के चनागांव का है। बताया कि किसान जयराम नेताम (65) चनागांव निवासी अपने में खेत में मिंजाई काम करवाना चाहता था। खेत के अंदर धान मिंजाई काम करने हार्वेस्टर जाने के लिए रास्ता बना रहा था। इस दौरान मेड़ में बिजली का तार पड़ा हुआ था। बिजली के तार को किसान ने हटाने की कोशिश की। बिजली तार में करंट सप्लाई चालू होने के कारण किसान को करंट लगा और किसान की मौत हो गई।


अन्य पोस्ट